हमारी प्रेरक शक्ति के#1. उपासना पक्ष – उपासना में क्या एवं कैसें करते थे ?
#2. साधना पक्ष – चुम्बकीय व्यक्तित्व कैसें बनाया ? जिससे वह आज करोड़ों लोगों के मार्गदर्शक बनें.
#3. आराधना पक्ष – ऐसा क्या किया? जों उनकी गायत्री उपासना फलित हुई.
ताकि हम भी, उस पथ पर एक-एक कदम नित्य बढतें चलें !उनके विराट व्यक्तित्व के कई महत्वपूर्ण हिस्से है, उन में से#1. चरित्र एवं जीवन स्तर
#2. प्रेरणापद प्रसंग
#3. समय प्रबंधन
#4. शिक्षा एवं सन्देश
#5. आध्यात्मिक प्रयोगों एवं प्राप्त अनुभव
यह सब,
उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों में है.
जरुरत है, सिर्फ नियमबद्ध थोड़ा-थोड़ा पढ़ने की,
ताकि प्राप्त प्रेरणाओं से,
स्वास्थ्य, सफलता, खुशियाँ और संपन्नता सतत बढ़ती रहें.
No comments:
Post a Comment