एक सद-गृहस्थ - जिनके परिवार में 15 करोड़ सदस्य है।
उनके कुछ टिप्स - हम सब के बेहतर पारिवारिक जीवन के लियें।
इस बार इसे आजमाइये और खुशियाँ बढाइए।
दो सप्ताह पूर्व, मैंने weekend plan में
एक क़िताब को पढ़ना रखा था।
वो किताब थी - "ऋषि युग्म की झाँकी"
जिसमे शांतिकुंज हरिद्वार में रहने वालें परिवारों को
गुरूजी-माताजी द्वारा मिले प्यार और दुलार भरी यादें
मुझे पढ़ने को मिली।
इस क़िताब को दो बार में ही 100 पेज पढ़ डालें
क्यों की इतने ही पेज मेरे पास थें।
इस बार इसे आजमाइये और खुशियाँ बढाइए
--------------------------------------------------
TIP #5.
जीवन साथी - एक दुसरें को उपहार देने के क्रम जीवन भर चलातें रहें।
TIP #5.
Life Partners should KEEP CONTINUE giving GIFTS to each other forever.
विशेष रूप से जन्म दिवस एवं विवाह दिवस पर
उपहार महज एक साड़ी, सलवार सूट, घड़ी, फूलों का गुलदस्ता,
शर्ट, टी-शर्ट, रूमाल नहीं होता हैं
वो आपकी भावनाओं व प्रेम का प्रतिनिधि होता है।
यदि इस बार
आपके जीवनसाथी का जन्मदिवस / विवाह दिवस
बिना उपहार दियें निकल गया हो
तो इस weekend को अवश्य उपहार दीजियें
इसके अतिरिक्त घर में कोई फर्नीचर खरीदें
या और कोई भी आवश्यक वस्तु खरीदें
उसे परिवार के किसी न किसी सदस्य के जन्म दिवस के साथ
जोड़कर खरीदें और फिर देखियें !
हालाकि, यह सब छोटी छोटी चीज़े घर में आती है
और उपयोग भी होती रहती है
पर यदि यही चीजें - उपहार के रूप में मिले तो!
जिन्दगी में कमाल कर देती है !!!
जीवन साथी के उपकारों को गिनना शुरू किजीयें
अपने आप रिश्तों में मधुरता बढती चली जायेगी।
कल्पना करों !
उस जीवन का जिसमें आपके जीवन साथी का साथ ना हों!
मेरे लियें तो बेहद मुश्किल भरा जीवन होगा।
क्यों की वो है, तो मैं हूँ !
कोई भी किसी से कम नहीं है!
कोई भी किसी से बढकर नहीं है!!
शुरुआत आपको करनी होगी।
जी हां ! आपको ही करनी होगी।
क्यों की खुशियाँ आपको भी चाहियें।
अब तक जीवन में कई प्रयास कियें है आपने।
सफलता का क्रम भी बनाया है
तो देर किस बात की।
एक बार ठान लो तो ...
पिछली बातों को भूल कर एक नई शुरुआत किजीयें ...
Books for HAPPINESS in FAMILY LIFE
पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बढ़ाने वाली किताबें
#1. गॄहस्थ में प्रवेश से पूर्व जिम्मेदारी
#2. गॄहस्थ एक योग साधना
#3. गॄहस्थ जीवन एक तपोवन
#4. गॄहस्थ योग एक सिद्धि योग
#5. पत्नी का सम्मान ग्रहस्थ का उत्थान
युवा प्रेरक - पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी
- फाउंडर गायत्री परिवार
- 3200 प्रेरक किताबों के लेखक
- विश्व भर में 15 करोड़ लोगों को प्रेरित करने वाले
- एक सद-गृहस्थ - जिनके परिवार में 15 करोड़ सदस्य है
आपका दिन शुभ हो !
उनके कुछ टिप्स - हम सब के बेहतर पारिवारिक जीवन के लियें।
इस बार इसे आजमाइये और खुशियाँ बढाइए।
दो सप्ताह पूर्व, मैंने weekend plan में
एक क़िताब को पढ़ना रखा था।
वो किताब थी - "ऋषि युग्म की झाँकी"
जिसमे शांतिकुंज हरिद्वार में रहने वालें परिवारों को
गुरूजी-माताजी द्वारा मिले प्यार और दुलार भरी यादें
मुझे पढ़ने को मिली।
इस क़िताब को दो बार में ही 100 पेज पढ़ डालें
क्यों की इतने ही पेज मेरे पास थें।
इस बार इसे आजमाइये और खुशियाँ बढाइए
--------------------------------------------------
TIP #5.
जीवन साथी - एक दुसरें को उपहार देने के क्रम जीवन भर चलातें रहें।
TIP #5.
Life Partners should KEEP CONTINUE giving GIFTS to each other forever.
विशेष रूप से जन्म दिवस एवं विवाह दिवस पर
उपहार महज एक साड़ी, सलवार सूट, घड़ी, फूलों का गुलदस्ता,
शर्ट, टी-शर्ट, रूमाल नहीं होता हैं
वो आपकी भावनाओं व प्रेम का प्रतिनिधि होता है।
यदि इस बार
आपके जीवनसाथी का जन्मदिवस / विवाह दिवस
बिना उपहार दियें निकल गया हो
तो इस weekend को अवश्य उपहार दीजियें
इसके अतिरिक्त घर में कोई फर्नीचर खरीदें
या और कोई भी आवश्यक वस्तु खरीदें
उसे परिवार के किसी न किसी सदस्य के जन्म दिवस के साथ
जोड़कर खरीदें और फिर देखियें !
हालाकि, यह सब छोटी छोटी चीज़े घर में आती है
और उपयोग भी होती रहती है
पर यदि यही चीजें - उपहार के रूप में मिले तो!
जिन्दगी में कमाल कर देती है !!!
जीवन साथी के उपकारों को गिनना शुरू किजीयें
अपने आप रिश्तों में मधुरता बढती चली जायेगी।
कल्पना करों !
उस जीवन का जिसमें आपके जीवन साथी का साथ ना हों!
मेरे लियें तो बेहद मुश्किल भरा जीवन होगा।
क्यों की वो है, तो मैं हूँ !
कोई भी किसी से कम नहीं है!
कोई भी किसी से बढकर नहीं है!!
शुरुआत आपको करनी होगी।
जी हां ! आपको ही करनी होगी।
क्यों की खुशियाँ आपको भी चाहियें।
अब तक जीवन में कई प्रयास कियें है आपने।
सफलता का क्रम भी बनाया है
तो देर किस बात की।
एक बार ठान लो तो ...
पिछली बातों को भूल कर एक नई शुरुआत किजीयें ...
Books for HAPPINESS in FAMILY LIFE
पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बढ़ाने वाली किताबें
#1. गॄहस्थ में प्रवेश से पूर्व जिम्मेदारी
#2. गॄहस्थ एक योग साधना
#3. गॄहस्थ जीवन एक तपोवन
#4. गॄहस्थ योग एक सिद्धि योग
#5. पत्नी का सम्मान ग्रहस्थ का उत्थान
युवा प्रेरक - पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी
- फाउंडर गायत्री परिवार
- 3200 प्रेरक किताबों के लेखक
- विश्व भर में 15 करोड़ लोगों को प्रेरित करने वाले
- एक सद-गृहस्थ - जिनके परिवार में 15 करोड़ सदस्य है
आपका दिन शुभ हो !
No comments:
Post a Comment