koshish karne walon ki ... कोशिश करने वालों की



लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है ।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो ।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम ।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

4 comments:

  1. बहुत सुंदर.... प्रेरणादायी रचना

    ReplyDelete
  2. दिलो में हिम्मत भर देने वाली कविता !
    ...
    हार्दिक धन्यवाद्

    ReplyDelete
  3. Param Pujya Gurudev, Jo swayam ek akhand oorja ka strot hain aur unki rachnayen aur unme hamara vishwas bas ye do hi jeevan main unchaiyon pe le jaane me kaafi hain. Koti Koti Dhanyawad ke sath...Akash Bhatnagar-09760098590

    ReplyDelete